झड़ते बाल रोकने में ये घरेलू नुस्खे हैं सबसे असरदार - Hakim Suleman Khan

header top right

| Mon - Sat 07:30 - 19:00

झड़ते बाल रोकने में ये घरेलू नुस्खे हैं सबसे असरदार

झड़ते बाल
25 August, 2018

बालों का असमय झड़ने की समस्या आज आम हो चुकी है स्त्री, पुरुष बच्चे सभी इसकी चपेट में हैं. प्रदूषण, एलर्जी, अनिद्रा, मानसिक तनाव सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे यह समस्या विकराल रूप धारण कर रही है. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर झड़ते बाल का उपचार किया जा सकता है.

अरंडी के तेल से रोकें बालों का झड़ना

अरंडी के तेल में विटामिन इ, प्रोटीन और मिनरल्स होते है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. यह बालों की जड़ों में जाकर स्कैल्प को मजबूती प्रदान करता है.

aarandi-ka-tel
इस्तेमाल की विधि
  • तेल को हल्की आंच पर एक पात्र में रखकर गर्म करें.
  • उँगलियों से बालों की जड़ों में तेल को लगाएं.
  • करीब 5 से 10 मिनट तक हलके हांथो से मसाज करें.
  • आप प्लास्टिक या रबड़ की स्टिक से अपने बालों को ऊपर की तरफ़ बाँध कर सो जाएं.
  • सुबह उठकर पानी से बालों को अच्छे से साफ़ कर लें.
  • एक से 2 महीने लगातार अरंडी का तेल लगाने से आपके झड़ते बाल रुक जाएंगे.

बाल झड़ने की दवा की तरह काम करता है चुकंदर

बालों का झड़ना कैसे रोकें यह हर कोई जानने की जिज्ञासा रखता है. चुकंदर ऐसा फल है जो झड़ते बालों में असरदार है. चुकंदर में मौजूद तत्व अल्जाइमर की वजह से इसका रंग लाल होता है. इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस, आयरन, और प्राकृतिक एंटी ओक्सिडेंट पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल आपके झड़ते बाल तो रोकेगा ही बल्कि उन्हें घना और चमकीला भी बना देगा.

  • चुकंदर के कुछ पत्तों को धोकर एक कटोरी में रखें
  • 2 कप पानी में पत्तों को मिलाकर उबालें
  • जब पानी आधा रह जाए तो इसे आंच से उतारकर ठंडा कर लें
  • जब पानी ठंडा हो जाए तो पत्तियां निकालकर पेस्ट बना लें
  • बचे हुए पानी में पेस्ट मिलाएं
  • इस पेस्ट को हांथो से सिर पर लगा लें
  • ऐसा सप्ताह में 3 दिन दोहराएं
  • एक महीने के अन्दर आपके झड़ते बालों में राहत मिलेगी

अतिया हर्ब्स का H-Care तेल झड़ते बालों में है बेहद असरदार

ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे असरदार तो होते हैं लेकिन ये आपको देर से फायदा पहुँचा सकते हैं. झड़ते बालों से शीघ्र बचाव के लिए हकीम सुलेमान खान के अतिया हर्ब्स का H- Care तेल आपको बेहद फायदा पहुंचा सकता है. यह GMP से प्रमाणित है और झड़ते बालों को रोकने के लिए दुनिया के सबसे अच्छे तेलों में शुमार किया जाता है.

H – Care की खूबियाँ
  • यह तेल एक महीने में असर दिखाना शुरू कर देता है
  • 2 से तीन महीनों में आपकी समस्या का समाधान हो जाता है
  • यह तेल चन्दन, जैतून, अखरोट और बदाम के रस और अन्य दुर्लभ जड़ी बूटियों द्वारा निर्मित किया गया है
  • इस तेल का निर्माण देश के बेहतरीन आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के शोध के बाद तैयार किया गया है
  • तेल का इस्तेमाल बेहद असरदार है
  • इस तेल का कोई साइड इफेक्ट नही है
  • तेल में मौजूद तत्व आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान कर उनमे जान डाल देते हैं
  • यह बाल उगाने का तेल भी कहा जाता है
H- Care तेल का इस्तेमाल करने की विधि
  • इस तेल को लगाने से पहले थोड़ा सा गर्म कर लें
  • इसे अँगुलियों में लगाकर अच्छे से बालों की जड़ों तक आराम से मसाज करें
  • कम से कम 3 घंटे इसे सिर में लगे रहने दें
  • इस तेल को 5 एमएल दिन में 2 बार इस्तेमाल करने से आपको राहत का अनुभव होगा

खरीदने ने के लिए यहाँ क्लिक करे

× How can I help you?